हमीरपुर पुलिस ने 12.63 लाख की चोरी का मामला सुलझाया
हमीरपुर, 23 दिसंबर (निस)
जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर-4 शिवनगर में दिनदहाड़े हुई 12.63 लाख रुपए की चोरी के मामले को सदर पुलिस ने सुलझा लिया है। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली अणु क्षेत्र की महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से 42,000 की नगदी बरामद की है। जांच में पता चला कि उसने चोरी की रकम में से चार लाख रुपए से अधिक के जेवरात खरीद लिए थे। उक्त आरोपी महिला ने स्वीकार किया कि इसने ही मनीष नंदा के घर से चोरी की है तथा उन रुपयों में से 12 हजार का स्पीकर, 21 हजार का मोबाइल फोन तथा 4.96 लाख रुपए के जेवरात खरीदे। आरोपी महिला को सोमवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से आरोपी को 6 दिन का पुलिस रिमांड प्रदान किया गया। इस कार्रवाई को एसएचओ सदर बाबू राम शर्मा के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।