For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कड़कड़ाती ठंड में 250 महिलाओं ने डाली महानाटी

06:59 AM Dec 25, 2024 IST
कड़कड़ाती ठंड में 250 महिलाओं ने डाली महानाटी
Advertisement

शिमला 24 दिसंबर (हप्र)
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मंगलवार को विंटर कार्निवल का आगाज हो गया। विंटर कार्निवाल के पहले दिन माल रोड पर 250 महिलाओं ने महानाटी डाली। इस महानाटी में पर्यटक भी जमकर झूमे। इसके बाद भाषा एवं संस्कृति विभाग की कल्चरल परेड हुई। यह परेड रोजाना माल रोड से रिज तक आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने विंटर कार्निवल को हरी झंडी दिखाई और कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने भी नाटी डाली।मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस मौके पर कहा कि विंटर कार्निवल के दौरान जो भी पर्यटक परिवार के साथ आये वो यदि ‘झूम’ जाए तो उन्हें हवालात ना छोड़ा जाए बल्कि होटल छोड़ा जाए। हिमाचल में अतिथियों का सम्मान किया जाता है। उसकी पालना करनी है। उन्होंने कहा कि बर्फबारी होने से हिमाचल में पर्यटक और भी ज्यादा संख्या में हिमाचल आने वाले है। बर्फबारी से निपटने के लिए भी प्रदेश पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि 5 जनवरी तक होटल, ढाबे व रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रख सकते हैं जिससे पर्यटकों को कभी भी हिमाचल आना हो उन्हें हर समय सुविधा मिलेगी।

Advertisement

करुणामूलक आधार पर रोजगार के लिए  व्यापक नीति होगी तैयार

शिमला(हप्र) : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने करुणामूलक आधार पर रोजगार के लिए एक वृहद नीति तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार सभी लंबित मामलों को एक ही बार में निपटाने के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। आज शिमला में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में नीति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को करुणामूलक आधार पर रोजगार के लिए आवेदकों का विभाग, आयु तथा शैक्षणिक योग्यता अनुसार डाटा संकलित कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 10 जनवरी, 2025 को आयोजित होने वाली आगामी बैठक में अपेक्षित डाटा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सेवा के दौरान अपने परिवार के सदस्यों को खोने वाले व्यक्तियों को सरकारी क्षेत्र में रोजगार प्रदान करने के लिए उदार तथा सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपना रही है। राज्य सरकार अधिक से अधिक आवेदकों को लाभान्वित करने के लिए सभी पहलुओं को ध्यान में रखेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार करुणामूलक आधार पर रोजगार प्रदान करने में विधवाओं तथा अनाथों को वरीयता देकर आश्रितों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार, सचिव डॉ. अभिषेक जैन व राकेश कंवर, विशेष सचिव वित्त रोहित जम्वाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

शिमला में 10 दिन चलेगा मेला

दस दिन तक चलने वाले विंटर कार्निवाल में सतिंदर सरताज, शबाब साबरी समेत 20 से ज्यादा लोक गायक प्रस्तुति देंगे। पुलिस, होमगार्ड और सेना के बैंड भी कार्निवाल में नजर आएंगे। इसके अलावा मिस कार्निवाल, वॉयस ऑफ शिमला, प्रिंस और प्रिंसेस जूनियर, स्ट्रांगेस्ट यूथ ऑफ शिमला, साइकिलिंग, क्राफ्ट मेला, लिट फेस्ट जैसे कार्यक्रम इस बार आकर्षण रहने वाले हैं।विंटर कार्निवल में 100 से ज्यादा स्टॉल्स लगे हैं जहां पहाड़ी व्यंजन खाने के लिए मिल रहे हैं। साथ ही इस बार माल रोड पर पहाड़ी वेशभूषा में परेड भी निकालेंगे। भाषा एवं संस्कृति विभाग की कल्चरल परेड होगी।

Advertisement

बर्फबारी से विक्रमादित्य खुश

हिमाचल सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, हमें बहुत खुशी है कि शिमला में बर्फबारी हुई है। शिमला में दूसरी बार विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। बर्फबारी के कारण बंद हुई सड़कों को खोलने का काम शुरू हो गया है। प्रदेश में बर्फबारी होनी चाहिए क्योंकि हमारा राज्य बागवानी आधारित राज्य है, यहां सेब और दूसरे फल बड़ी मात्रा में उगाए जाते हैं।

Advertisement
Advertisement