मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हमास ने 2 अमेरिकियों को किया रिहा

08:29 AM Oct 22, 2023 IST
हमास के चंगुल से मुक्त अमेरिकी महिलाएं फोन पर राष्ट्रपति जो बाइडेन से बातचीत करते हुए। - रॉ

वाशिंगटन, 21 अक्तूबर (एजेंसी)
इस्राइल पर 7 अक्तूबर के हमले के बाद हमास द्वारा बंधक बनाए गए दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा कर दिया गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बंधक बनाई गई एक अमेरिकी महिला और उसकी किशोर बेटी की रिहाई सुनिश्चित करने में कतर और इस्राइल की सरकारों के सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, हमारे साथी नागरिकों ने पिछले 14 दिनों में एक भयावह कष्ट का सामना किया है और मुझे बहुत खुशी है कि वे जल्द अपने परिवार से फिर से मिलेंगी।

Advertisement

मिस्र-गाजा सीमा खुली, फलस्तीनियों तक पहुंची सहायता

राफा (गाजा पट्टी) : मिस्र और गाजा के बीच की सीमा शनिवार को खोल दी गई, जिसके बाद इस्राइली घेराबंदी वाले क्षेत्र में भोजन, दवा और पानी की कमी से जूझ रहे फलस्तीनियों के लिए सहायता पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। गाजा जाने के लिए 200 से अधिक ट्रक लगभग 3,000 टन सहायता सामग्री लिए कई दिनों से सीमा पर खड़े थे। सीमा खुलने के बाद इन ट्रकों को फलस्तीन में प्रवेश करते देखा गया।
हमास के आतंकवादियों द्वारा दक्षिणी इस्राइल के शहरों पर 7 अक्तूबर को हमले किए जाने के बाद इस्राइल ने गाजा पट्टी की घेराबंदी कर दी और कई जवाबी हवाई हमले किए। गाजा में भोजन और पेयजल की कमी से जूझ रहे कई लोग सहायता का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बमबारी में बड़ी संख्या में घायल हुए लोगों का उपचार कर रहे अस्पताल कर्मियों को भी चिकित्सा आपूर्ति और जनरेटरों के लिए ईंधन की तत्काल आवश्यकता थी। सैकड़ों विदेशी नागरिक भी युद्ध के बीच गाजा से मिस्र जाने के लिए सीमा के खुलने का इंतजार कर रहे थे।

Advertisement
Advertisement