‘हलोपा-इनेलो-बसपा का गठबंधन अटूट, दूसरे दलों को नहीं आ रहा पसंद’
सिरसा, 16 सितंबर (हप्र)
हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने कहा कि हमारा इनेलो और बसपा के साथ गठबंधन है, ये अटूट और मजबूत गठबंधन है। गठबंधन कमजोर करने के लिए लोग तरह तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा और अभय सिंह चौटाला का लक्ष्य है कि सिरसा की सत्ता में भागीदारी हो। उन्होंने कहा कि हम सिरसा की पांचों सीटें जीतेंगे। उन्होंने कहा कि जनता ने सभी पार्टियों के कामकाज को परखा हुआ है, किसने क्या किया है, सबको मालूम है। चाहे कांग्रेस हो, भाजपा हो, सबका हिसाब किताब जनता के पास है। गोपाल कांडा ने कहा कि उन्होंने किसी से समर्थन मांगा नहीं और न ही भाजपा के किसी नेता ने उनसे संपर्क किया।
उन्होंने कहा कि हलोपा-इनेलो-बसपा गठबंधन राजनीतिक दलों को हजम नहीं हो रहा, लोग अफवाहें फैला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक दलित महिला का मान सम्मान भी नहीं करते। राहुल गांधी विदेश जाकर कहते हैं कि आरक्षण खत्म कर देंगे। सिरसावासियों ने कुमारी सैलजा को बहुत मान सम्मान दिया लेकिन कांग्रेस ने क्या दलित महिला का सम्मान किया। इन सब बातों का सिरसावासी कांग्रेस से हिसाब लेंगे। गोपाल कांडा ने कहा कि हलोपा की तरफ से संकल्प पत्र तैयार किया गया है, जिसमें सिरसा को नशा मुक्त बनाने, युवाओं को रोजगार, शिक्षा देने की दिशा में अहम निर्णय लेंगे। गोपाल कांडा ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए सिरसा में बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली भी करवाएंगे और इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला भी जनसंपर्क करने आएंगे।