मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हकेंवि को मिला यूनिवर्सिटी ऑफ द ईयर का पुरस्कार

11:43 AM Oct 19, 2024 IST
हकेंवि महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार, भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडे कैमरून से पुरस्कार प्राप्त करते हुए।-निस

नारनौल (निस): हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उभरते हुए शिक्षण संस्थान के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ द ईयर- एमरजिंग (पब्लिक) पुरस्कार प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय को यह पुरस्कार भारत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तनकारी व उल्लेखनीय प्रयासों तथा नवाचार, अनुसंधान और शैक्षिक उत्कृष्टता में योगदान के लिए प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित 19वें फिक्की उच्च शिक्षा शिखर सम्मेलन 2024 के दौरान फिक्की की महानिदेशक सुश्री ज्योति विज और भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त सुश्री लिंडे कैमरून द्वारा विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार को प्रदान किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता एवं आश्वासन प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. पवन कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे। फिक्की उच्च शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार भारतीय उच्च शिक्षा में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है, जो शैक्षणिक मानकों, उद्योग जुड़ाव और सामाजिक योगदान में नेतृत्व प्रदर्शित करने वाले संस्थानों को सम्मानित करता है। ‘यूनिवर्सिटी ऑफ द ईयर- एमरजिंग‘ श्रेणी विशेष रूप से उन संस्थानों को सम्मानित करती है, जिन्होंने शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय रूप से प्रभावित किया है।

Advertisement

Advertisement