For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विकास में भी नंबर वन होगा गुरुग्राम : राव नरबीर

08:52 AM Aug 05, 2024 IST
विकास में भी नंबर वन होगा गुरुग्राम   राव नरबीर
गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को आयोजित जनसभा में पूर्व मंत्री राव नरबीर का स्वागत करते ग्रामीण। -हप्र

गुरुग्राम, 4 अगस्त (हप्र)
पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम जिला प्रदेश में सबसे अधिक 56 प्रतिशत रेवेन्यु सरकार के खजाने में देता है। 2014 से 2019 तक जब वह कैबिनेट मंत्री थे तो सरकार के खजाने में दिए जा रहे योगदान के बराबर ही गुरुग्राम को विकास के लिए पैसा मिल रहा था। हजारों करोड़ की लागत से यहां हाईवे, सड़क व ओवरब्रिज-अंडरब्रिज का जाल बिछाया गया था। 2019 के बाद यहां का नेतृत्व कमजोर रहा, जो सरकार से गुरुग्राम का हिस्सा नहीं ले पाया। इसके चलते ही पिछले पांच साल में गुरुग्राम विकास में पिछड़ा है।
उन्होंने कहा कि बादशाहपुर की जनता ने इस बार उनका साथ दिया तो वे एक बार फिर सरकार में गुरुग्राम की चौधर लाने का काम करेंगे। राव नरबीर रविवार को गांव धूमसपुर व बादशाहपुर में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम को एक नहीं बल्कि चारों कोनों पर चार नागरिक अस्पतालों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह अपने इस सपने को जरूर पूरा करेंगे।
इसके साथ ही कुछ और बड़े शिक्षण संस्थान गुरुग्राम में लाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उनके मित्र
है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिन-रात जनता की भलाई के लिए काम कर रहे हैं और उनके कामों को अब भी सरकार में मना नहीं किया जाता। इस मौके पर गांव धूमसपुर में दीवानचंद, प्रेमचंद, नलम, हीरालाल मेंबर, छोटूराम, चंद्रपाल, सुरेंद्र, राजेश, रामकिशन, नैन सिंह, तेजो सिंह, शीशपाल, मांगेराम, राजबीर, दिनेश, जिलेराम, पंडित ओमप्रकाश, योगेश खटाना कार्यकारिणी सदस्य संघशय गुरुग्राम के अलावा गांव बादशाहपुर में मुकेश यादव जेलदार, विजय सिंह यादव जेलदार सरपंच, जगदीश यादव ब्लॉक समिति, मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement