गुरुग्राम शहर की कालोनियों में नहीं मूलभूत सुविधाएं : आशीष दुआ
गुरुग्राम, 30 अगस्त (हप्र)
शहर के विभिन्न आवासीय क्षेत्रों में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। शहर की कई कालोनियां तो ऐसी हैं, जो पिछले कई दशकों से बसी हुई हैं, लेकिन इन कालोनियों में विकास कार्य न होने के कारण कालोनीवासी नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं। यह कहना है अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आशीष दुआ का। उनका कहना है कि उन्होंने ओल्ड गुरुग्राम की कई कालोनियों में जाकर जायजा लिया, लेकिन अधिकांश कालोनियों में मूलभूत सुविधाएं देखने को ही नहीं मिली। आशीष का कहना है कि पालम विहार कालोनी गुरुग्राम की सबसे पुरानी कालोनियों में से एक है। कालोनी में विकास कार्यों की दरकार है। कालोनीवासी आज भी विकास को लेकर तरस रहे हैं। लेकिन नगर निगम व जीएमडीए ने कालोनी में जो विकास कार्य होने जरुरी थे, वे नहीं कराए और कालोनीवासी मूलभूत सुविधाओं की मांग भी प्रशासन से करते आ रहे हैं। कालोनियों में विकास कार्य कराए जाने की जिम्मेदारी नगर निगम व जीएमडीए प्रशासन की ही है। उनका कहना है कि विकास कार्य कागजों तक ही सीमित रह गए हैं।