For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुग्राम मरम्मत के लिए 15 काे बंद रहेगा ट्रीटमेंट प्लांट

08:18 AM Jan 12, 2024 IST
गुरुग्राम मरम्मत के लिए 15 काे बंद रहेगा ट्रीटमेंट प्लांट
Advertisement

गुरुग्राम, 11 जनवरी (हप्र)
शहर में आगामी 15 जनवरी को सुबह 11 बजे से 16 जनवरी सुबह 11 बजे यानी 24 घंटे तक डब्ल्यूटीपी चंदू बुढेढ़ा की मास्टर जलापूर्ति बंद रहेगी इसलिए क्षेत्रवासी अपने दैनिक कार्यों के लिए पानी का स्टोरेज करके रख लें। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की ओर से डब्ल्यूटीपी चंदू बुढेड़ा में वाल्व और नॉन-रिटर्न वाल्व (एनआरवी) के प्रतिस्थापन के साथ-साथ अन्य रख रखाव कार्य करने के लिए 24 घंटे तक कार्य किया जाएगा। इसके लिए 15 जनवरी को सुबह 11 बजे से 16 जनवरी सुबह 11 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान 24 घंटे के लिए जल उपचार संयंत्र से पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी।
जीएमडीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार सेक्टर-4, 5, 7, 9, 11, 12, 81 से 115, दयानंद कॉलोनी, पुराना गुरुग्राम, लक्ष्मण विहार, छोटी माता और सेक्टर-51 के बूस्टिंग स्टेशन, सेक्टर 42-74, गांव बादशाहपुर सहित अन्य सेक्टर में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। क्षेत्र के सभी निवासियों से अनुरोध और सलाह दी जाती है कि शटडाउन अवधि के दौरान पूर्ण शुष्क स्थिति से बचने के लिए पानी का उपयोग सही तरीके से करें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement