मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

फिर धंसा गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड हाईवे, छात्रों से भरी स्कूल बस फंसी

08:16 AM Jul 03, 2024 IST
गुरुग्राम में मंगलवार को सोहना के निकट मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले सोहना एलिवेटेड हाईवे पर धंसी सड़क में फंसी स्कूल बस। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 2 जुलाई (हप्र)
गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड हाईवे पर रहेजा मॉल के पास सड़क धंसने से एक निजी स्कूल की छात्रों से भरी बस फंस गई। छात्रों को कोई चोट नहीं आई। पिछले करीब छह महीने में दूसरी बार यह घटना हुई है। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और धंसी हुई सड़क में फंसी बस को बाहर निकाला।
एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि जीएमडीए की मास्टर सीवर लाइन धंसने के कारण यह सड़क धंसी है। बैरिकेड लगाकर सड़क का एक हिस्सा बंद कर दिया गया है।
सुभाष चौक पर 25 दिसंबर 2023 को भी सड़क धंस गई थी। जब एनएचएआई की टीम ने सड़क धंसने का कारण जांचा तो सामने आया कि इस स्थान से जीएमडीए की मास्टर सीवर लाइन गुजर रही है जिसके लीक होने से यह हादसा हुआ है।
सोहना के निकट मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाला यह एलिवेटेड मार्ग साल 2019 में 1944 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement