For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुग्राम : निगमायुक्त ने किया क्षेत्रों का दौरा, कचरा नहीं फैलाने को चेताया

08:15 AM Jan 05, 2025 IST
गुरुग्राम   निगमायुक्त ने किया क्षेत्रों का दौरा  कचरा नहीं फैलाने को चेताया
गुरुग्राम में शनिवार को नगर निगम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग सफाई व्यवस्था देखने के लिए फील्ड का दौरा करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 4 जनवरी (हप्र)
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अधिकारियों की टीम के साथ शहर के एक दर्जन से अधिक स्थानों का दौरा किया तथा सफाई व्यवस्था व सीवरेज संबंधी शिकायतों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शनिवार को निगमायुक्त प्रातः 10:30 बजे सिविल लाइंस स्थित कैंप कार्यालय से अधिकारियों की टीम के साथ निकले। उन्होंने गुरुद्वारा रोड स्थित सब्जी मंडी, गुरुद्वारा रोड, सोहना चौक, कबीर भवन चौक, न्यू कॉलोनी मोड़, चिन्तपूर्णी मंदिर के पास, रेलवे स्टेशन, रेलवे रोड, शहीद भगत सिंह चौक, सेक्टर-5, पालम विहार रोड, कार्टपुरी सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट, कृष्णा चौक, रेजांगला चौक, सेक्टर-21 व ओल्ड दिल्ली रोड सहित आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
निगमायुक्त ने सदर बाजार स्थित सब्जी मंडी के निरीक्षण के दौरान वहां के दुकानदारों से भी बातचीत की तथा सख्त हिदायत दी कि वे अपनी दुकानों के सामने कूड़ा न फैलाएं। यदि उनकी दुकान के सामने कूड़ा पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसके तहत पहली व दूसरी बार कूड़ा पाए जाने पर चालान किया जाएगा, जबकि तीसरी बार दुकान को हटाने की कार्रवाई भी की जा सकती है। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वे अपनी दुकानों के सामने सफाई बनाए रखें तथा डस्टबिन का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। यहां सब्जी मंडी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सही ना पाए जाने पर संबंधित सफाई सुपरवाइजर से स्पष्टीकरण भी निगमायुक्त द्वारा मांगा गया है। निगमायुक्त ने मौके पर उपस्थित कार्यकारी अभियंताओं को इसके जल्द समाधान के निर्देश दिए। इस मौके पर संयुक्त आयुक्त डाॅ. जयवीर सिंह, कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल व मनोज कुमार, सहायक अभियंता दलीप सिंह यादव व प्रेमसिंह तथा वरिष्ठ सफाई निरीक्षक संदीप कुमार मौजूद रहे।

Advertisement

मेहनती सफाई कर्मियों का सम्मान एवं धन्यवाद

अपने निरीक्षण के समय गुरुद्वारा रोड पर सफाई करते हुए मिले मेहनती सफाई कर्मियों को निगमायुक्त ने गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया तथा सफाई के प्रति कर्मियों द्वारा निभाई जा रही जिम्मेदारियों के लिए उनका धन्यवाद किया। निगमायुक्त ने सेक्टर-5 व सेक्टर-21 क्षेत्र का निरीक्षण करने के दौरान सफाई अधिकारियों से कहा कि वे खाली जमीन से कूड़े व मलबे की सफाई कराएं। यहां अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-21 में कुछ निजी व्यक्तियों द्वारा कचरा छंटाई का कार्य किया जा रहा था और इसके लिए सैकड़ों झुग्गियां बसाई गई थीं। नगर निगम द्वारा दूसरे स्थानों से यहां कूड़ा लाने पर पाबंदी लगा दी गई है तथा क्षेत्र से कूड़ा उठान लगातार किया जा रहा है, जो अगले कुछ दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। निगमायुक्त ने कार्टरपुरी सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट पर भी नियमित कचरा उठान व्यवस्था लगातार बनाए रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निगमायुक्त के निरीक्षण के दौरान सेक्टर-5 सहित कई स्थानों पर सीवरेज ओवरफ्लो व पेयजल लीकेज संबंधी शिकायतें सामने आईं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement