Haryana News : राजपूत समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को दिया मांग पत्र
रेवाड़ी, 11 जनवरी (हप्र)
हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधिमंडल ने राजपूत समाज को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व दिए जाने पर आभार जताने एवं मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से समाज के विभिन्न मुद्दों के बारे में बात की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि 24 वर्ष बाद हरियाणा मंत्रिमंडल में पहले कंवर संजय सिंह को राज्य मंत्री और अब श्याम सिंह राणा को कैबिनेट मंत्री बना कर सीएम ने राजपूत समाज के राजनीतिक प्रतिनिधित्व को बहाल कर सराहनीय कार्य किया है। कर्मचारी चयन आयोग में भूपेंद्र सिंह चौहान, महाधिवक्ता पद पर परविंदर सिंह चौहान, अमर पाल राणा व हुकुम सिंह भाटी को चेयरमैन बना कर सरकार ने सर्व समाज के सशक्तीकरण की दिशा में अनुकरणीय पहल की है।
उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि सभा मानती है कि 1966 में हरियाणा के गठन से आज तक हरियाणा राजपूत समान्य वर्ग के कल्याण हेतु कोई राजकीय बोर्ड गठित नहीं हुआ है। प्रदेश की लगभग 8 फीसदी आबादी वाले राजपूत समाज की सीलिंग एक्ट के बाद बची हुई पुश्तैनी खेती भूमि आबादी के बढ़ते आकार की वजह से वर्तमान पीढ़ी के हिस्से मरलों और गजों में रह गई है। सेना भर्ती में भी अब सर्व समाज की खपत के चलते राजपूत समाज का आधिपत्य समाप्त हो गया है। सामान्य वर्ग के ब्राह्मण समाज के लिए मन्दिर, मठ, पूजा-पाठ क्रियाकलाप हेतु अनेक सरकारी अनुदान योजनाएं उपलब्ध हैं। वैश्य और पंजाबी समाज के लिए व्यापार कल्याण बोर्ड पहले ही कार्यरत है, जाट समाज अपने राजनीतिक वर्चस्व के कारण अपने कल्याण की पूर्ति करने में सक्षम है।
प्रतिनिधि मंडल में सभा अध्यक्ष राव नरेश चौहान रेवाड़ी, अनूप चौहान चंडीगढ़, हेड मास्टर राय सिंह सुहाता, रणदीप सिंह उगाला, अशोक राणा तंदवाल, हरदीप राणा, सतपाल सिंह चौहान एडवोकेट, मामचंद राणा, प्रदीप चौहान, राजबीर भदोली अंबाला जिला, डॉक्टर रवीश चौहान, सुरेंद्र कुशवाहा, राजकुमार लाल छप्पर, नितिन चौहान, सुरेंद्र सिंह परमार, रामकिशन सरपंच, आजाद सिंह भिवानी, अरुण चौहान एडवोकेट, अशोक चौहान, विनोद चौहान एडवोकेट, शैलेंद्र सिंह चौहान इंजीनियर, संजय सिंह तंवर, हरेंद्रपाल राणा, राहुल चौहान, प्रमोद राणा, अरुण राघव, विक्रम सिंह चौहान, देवेंद्र राणा, अवनीश चौहान, पवन राणा, डॉ. विनय चौहान, जयमल ठाकुर चंडीगढ़, यशपाल राणा पानीपत, ऋषि पाल राणा एडवोकेट, प्रो. वीरेंद्र चौहान करनाल, रणधीर राणा एडवोकेट, रणविजय राणा एडवोकेट कैथल जिला शामिल रहे।