मानेसर में बनेगा गुरुग्राम जिले का सबसे बड़ा महिला नर्सिंग कॉलेज
गुरुग्राम, 18 जून (हप्र)
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गुरुग्राम जिले के मानेसर में महिला नर्सिंग कॉलेज के लिए आईएमटी एरिया में 8 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है और इसकी जानकारी केंद्र सरकार को दी जा चुकी है। ईएसआई की मदद से बनने वाला यह संस्थान जिले का सबसे बड़ा नर्सिंग कॉलेज होगा।
उन्होंने यह जानकारी रविवार को गुरुग्राम जिले के अपने दौरे में गांव मानेसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए दी। इससे पहले उन्होंने मानेसर पहुंचने पर राजकीय कन्या वरिष्ण माध्यमिक विद्यालय परिसर में बने शहीद राजेंद्र सिंह व शहीद सुमेर सिंह के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मेडिकल क्षेत्र में बदलाव का दौर जारी है। ऐसे में आने वाले समय मे यह नर्सिंग कॉलेज हमारी मातृशक्ति को मजबूत करने के साथ साथ, क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर प्रदान करेगा।
उन्होंने गांव ढाणा में शहीद संदीप कुमार के स्मारक पर नमन किया। उन्होंने दो दर्जन स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। इस मौके पर जिला परिषद की अध्यक्ष दिपाली चौधरी, जेजेपी के जिला अध्यक्ष श्योचंद यादव, जजपा के शहरी निकाय के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि राज राणा, पटौदी के पूर्व विधायक गंगाराम, जेजेपी एससी सैल के जिला अध्यक्ष अमरनाथ, पूर्व जिला पार्षद दीपचंद, नरेश सहरावत, कृष्ण गाडोली, हेमलता यादव मौजूद रहे।