मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरु नानक ने सामाजिक एकता का सूत्र दिया : विधायक कल्याण

10:45 AM Nov 28, 2023 IST
करनाल में सोमवार को गांव कुटेल के गुरद्वारे में मत्था टेकते विधायक हरविंद्र कल्याण।-हप्र

घरौंडा, 27 नवंबर (निस)
क्षेत्र में गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसके चलते सोमवार को गुरु पर्व के पावन पर्व पर विधायक हरविंद्र कल्याण ने गांव कुटेल के गुरूद्वारे में आयोजित भंडारे में हिस्सा लिया। गुरूद्वारे में मत्था टेक कर विधायक ने क्षेत्र में सुख शांति की कामना करते हुए सभी को गुरु पर्व की बधाई दी। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक कल्याण ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की नींव रखी थी। गुरु नानक देव जी एक संत, गुरु और समाज सुधारक भी थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन मानव हित में समर्पित कर दिया था। तथा इन्होंने सभी धर्मों को जोड़े रखने के लिए प्रेरित किया। गुरुनानक ने समाज को एकता में बांधने और जाति-पाति को मिटाने के लिए उपदेश दिए ।

Advertisement

Advertisement