‘गुरु नानक देव के उपदेश संपूर्ण मानवता के लिए’
रेवाड़ी, 10 नवंबर (हप्र)
हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में गुरु नानक देव जी के प्रकटोत्सव पर कार्यक्रम ‘कलि तारण गुरु नानक आयें’ का आयोजन रविवार को शहर की पंजाबी धर्मशाला पर किया गया। मुख्यातिथि नीतू अनेजा अध्यक्ष अनेजा पब्लिक स्कूल, प्रमुख शिक्षा विद प्रो. सीएल सोनी व संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि गुरु नानक देव के उपदेश संपूर्ण मानवता के लिए हैं।
गुरु नानक देव सिंह सभा गुरुद्वारा बारा हजारी के प्रधान सरदार प्रितपाल सिंह विग, शिक्षाविद् गुरमुख अनेजा, प्राचार्य राजेंद्र सिंह यादव, भारत विकास परिषद के सरदार कश्मीर सिंह व डॉ. बलबीर अग्रवाल ने कहा कि वह अंधविश्वास, जात-पात व उच्च नीच के धुर विरोधी थे। कार्यक्रम में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सुदर्शन मेहंदीरत्ता, प्रदीप शर्मा खुशियों के ब्रांड एंबेसडर, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, समाज सेवी राजेंद्र गेरा व राम रतन यादव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। आयें हुए अतिथियों को गुरु नानक देव जी व स्वर्ण मंदिर के चित्र भेंट
किए गए। कार्यक्रम में प्रवक्ता देवेंद्र कुमार, ललित सैनी, सतीश भारद्वाज, कपिल कपूर, पूर्वांशी, ओजस्वी, सोनिया कपूर,
प्रदीप कुमार व साथियों ने
सहयोग किया।