मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरु नानक देव ने किया समाज को जागृत : राजीव जैन

10:55 AM Nov 14, 2024 IST
सोनीपत में बुधवार को शोभा यात्रा में शामिल पंज प्यारों का स्वागत करते विधायक के पिता राजकुमार मदान व अन्य।-हप्र

सोनीपत, 13 नवंबर (हप्र)
गुरु नानक देव धर्म प्रवर्तक, महान समाज सुधारक थे जिन्होंने ऊंच नीच, भेदभाव के खिलाफ समाज को जागृत करने का काम किया। गुरु नानक देव का मानना था कि शुद्ध आचरण तथा पवित्र जीवन ही जीव की मुक्ति का साधन है। उक्त विचार मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीव जैन ने गुरुद्वारा गीता भवन से गुरुपर्व के अवसर पर आयोजित नगर कीर्तन कार्यक्रम में पहुंचकर संगत को गुरु पर्व की बधाई देते हुए व्यक्त किये। राजीव जैन ने गुरु ग्रंथ साहिब के दरबार में मत्था टेका और नगर कीर्तन का नेतृत्व कर रहे पंच प्यारों का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। नगर कीर्तन में युवा सिख सभा द्वारा किया जा रहा गतका, तलवार बाजी आकर्षण का केंद्र रहे और शोभा यात्रा बस अड्डा, गांधी चौक, सेक्टर-14, सेक्टर-15, सिक्का कॉलोनी, ओल्ड डीसी रोड, सुजान सिंह पार्क, मॉडल टाउन गुरुद्वारा, सुभाष चौक, रेलवे रोड होते हुए गीता भवन गुरुद्वारा में समापन हुआ। शहर में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। विधायक निखिल मदान के कार्यालय के सामने उनके पिता राजकुमार मदान ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर मदान परिवार की ओर से शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के अलावा सभी को प्रसाद वितरित किया।

Advertisement

Advertisement