मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्रद्धाभाव से मनाया जाएगा गुरु हरिकृष्ण का गुरता गद्दी दिवस

08:01 AM Oct 18, 2024 IST
अम्बाला में पत्रकारों को गुरता गद्दी दिवस समारोह की जानकारी देते एचएसजीपीसी के मेंबर व पदाधिकारी।-हप्र

अम्बाला शहर, 17 अक्तूबर (हप्र)
श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब का गुरता गद्दी दिवस 23 से 25 अक्तूबर तक बड़े ही श्रद्धाभाव से गुरुद्वारा साहिब श्री पंजोखरा साहिब पातशाही आठवीं में मनाया जाएगा। इसमें पंथ प्रसिद्ध जत्थे समागम में शिरकत करेंगे, महान नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस 3 दिवसीय समागम को लेकर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के वरिष्ठ उपप्रधान सुदर्शन सिंह सहगल ने मेंबरों एवं गुरुद्वारा श्री सिंघ सभा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की बैठक ली। बैठक में हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की कार्यकारिणी समिति सदस्य टीपी सिंह, राजेंद्र सिंह, इंदरजीत सिंह वासूदेवा, कैप्टन दिलबाग सिंह, हरपाल सिंह कंबोज व कुलदीप सिंह, श्री सिंघ सभा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरबजीत सिंह जोहर, केवी सिंह बॉबी, सुरजीत सिंह धामी, इंदरजीत सिंह हंसपाल, जगदीश सिंह लांबा, अमरपाल सिंह सोखी व तजिंदर सिंह जस्सल समेत अन्य मौजूद रहे।
वरिष्ठ उपप्रधान सुदर्शन सिंह सहगल ने बताया कि गुरु हरिकृष्ण साहिब बाला प्रीतम के गुरता गद्दी दिवस को समर्पित वार्षिक धार्मिक समागम को लेकर बैठक में विचार विमर्श किया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा श्री पंजोखरा साहिब पातशाही आठवीं में 23 अक्तूबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब के श्री अखंड पाठ साहिब का शुभारंभ होगा जबकि 25 अक्तूबर को भोग पाए जाएंगे। इसके उपरांत सुबह 9 से 2 बजे तक दीवान सजाया जाएगा जिसमें पंथ के रागी, ढाडी व कविशरी जत्थे संगत को गुरु इतिहास से जोडेंगे। इसके उपरांत देर सायं 7 बजे से लेकर 10 तक भी दीवान सजाए जाएंगे। इस दौरान सिख पंथ के प्रसिद्ध जत्थे संगत को गुरुबाणी रस से जोड़ेंगे।
उन्होंने बताया कि समागम के दौरान श्री गुरु ग्रंथ की छत्रछाया में महान नगर कीर्तन भी सजाया जाएगा जिसकी अगुवाई पारंपरिक वेशभूषा में पंज प्यारे करेंगे। उन्होंने बताया कि यह महान नगर कीर्तन 8 बजे गुरुद्वारा श्री सिंघ सभा हरगोलाल रोड से शुरू होगा और गुरुद्वारा श्री पंजोखरा साहिब पातशाही आठवीं में 11 बजे संपन्न होगा। नगर कीर्तन में जिला के अलग-अलग गांवों व शहरी संगत बढ़-चढ़ कर भाग लेगी। कार्यकारिणी समिति मेंबर टीपी सिंह ने बताया कि दिन के दीवान में गुरुद्वारा साहिब के हैड ग्रंथी ज्ञानी बूटा सिंह, कथावाचक भाई रणजीत सिंह, ढाडी जत्था भाई लखविंदर सिंह पारस व भाई जसवंत सिंह बढाना संगत के दर्शन, जबकि पंथ प्रसिद्ध भाई अमनदीप सिंह बीबी कोलां वाले तथा भाई गुरप्रीत सिंह शिमला वाले रात के दीवान में संगत के दर्शन करेंगे।

Advertisement

Advertisement