मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे गुरशरण सिंह
बठिंडा, 30 सितंबर (निस)
मानसा जिले के गांव मूसा में सरपंच पद पर सस्पेंस बना हुआ है। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने ग्रामीणों के साथ 28 सितंबर को बैठक कर सर्वसम्मति से सरपंच चुनने की अपील की थी, लेकिन आज तक इस गांव में सर्वसम्मति से पंचायत चुनने का कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर झूठी खबर फैलाई जा रही है कि बलकौर सिंह को सर्वसम्मति से सरपंच चुना लिया गया है। इसके बारे में सिद्धू मुस्सेवाला के परिवार के गांव के करीबी सुखपाल सिंह नंबरदार ने कहा कि अभी तक सर्वसम्मति नहीं बनी है। उन्होंने कहा कि किसी डिजिटल चैनल ने यह खबर प्रसारित कर दी कि मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को सर्वसम्मति से सरपंच चुना लिया गया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर झूठी खबर फैलाई जा रही है कि बलकौर सिंह को सर्वसम्मति से सरपंच चुना लिया गया है, जो कि गलत सूचना है। उन्होंने कहा कि वे गुरशरण सिंह को मनाने की कोशिश कर रहे हैं कि सिद्धू के पिता को सर्वसम्मति से सरपंच बनाना चाहते हैं। वहीं, गांव के गुरशरण सिंह सिद्धू मूसेवाला के पिता के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार वह अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं और चुनाव लड़ेंगे।