हकृवि के गुलदाउदी फ्लावर शो में गुजवि ने जीते 20 पुरस्कार
हिसार, 13 जनवरी (हप्र)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में आयोजित गुलदाउदी फ्लावर शो व प्रतियोगिता में गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के बागवानी विभाग ने शानदार प्रदर्शन किया है। विभाग के प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल 20 पुरस्कार हासिल किए हैं। फ्लावर शो के विजेता प्रतिभागी सोमवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिले। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि पुरस्कार विजेताओं ने विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। गुजविप्रौवि गुरु जम्भेश्वर जी महाराज के पर्यावरण एवं अध्यात्म के सिद्धांतों को लेकर आगे बढ़ रही है। विश्वविद्यालय के बागवानी विभाग ने छह श्रेणियों में प्रथम, नौ श्रेणियों में द्वितीय तथा पांच श्रेणियों में तृतीय स्थान हासिल किए। गुलदाउदी व फोलियाज प्लांट प्रतियोगिताओं में मोहित कुमार, फ्लॉवर मैनेजमेंट प्रतियोगिता में आशाराम, पॉटेड पाल्म प्रतियोगिता में सत्यवान, गुलदाउदी लार्ज फ्लावर्स प्रतियोगिता में पंकज ने तथा ड्राई फ्लावर प्रतियोगिता में रोहताश ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किए। फ्लावर एरेंजमेंट प्रतियोगिता में मोहित कुमार, कैक्टस व स्माल फ्लावर्स प्रतियोगिताओं में संजय कुमार, मैनी लार्ज फ्लावर्स प्रतियोगिता में मुन्ना लाल, सिंगल फ्लावर्स प्रतियोगिता में राजेश कुमार, फोलियाज प्लांट प्रतियोगिता में अंकित शर्मा, ड्राइव फ्लावर्स प्रतियोगिता में सत्यवान, पॉटिड पाल्मस प्रतियोगिता में सुभाष चन्द्र तथा मेरीगोल्ड प्रतियोगिता में मोहित कुमार ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किए। प्लांट प्रतियोगिता में संजय, कैक्टस प्लांट प्रतियोगिता में अंकित शर्मा, स्माल फ्लावर्स प्रतियोगिता में मोहित कुमार, फोलियाज प्रतियोगिता में रामधारी व फ्लावर एरेंजमेंट प्रतियोगिता में राजेश कुमार ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए।