For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजवि फुटबाल टीम बनी नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियन

08:05 AM Dec 08, 2023 IST
गुजवि फुटबाल टीम बनी नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियन
नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में ट्रॉफी प्राप्त करती गुजविप्रौवि हिसार की टीम।
Advertisement

हिसार 7 दिसंबर (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की फुटबाल टीम ने नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस चैंपियनशिप का आयोजन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के अंतर्गत वल्लभ राजकीय महाविद्यालय, मंडी में हुआ।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस उपलब्धि के लिए विजेता टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के खिलाड़ी निरंतर शानदार प्रदर्शन करके विश्वविद्यालय को गौरवान्वित कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबाल चैम्पियनशिप में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेगी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी इस उपलब्धि के लिए विजेता टीम को बधाई दी है।
खेल निदेशालय के डीन प्रो. दलबीर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की टीम ने पहले महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक की टीम को हराकर ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबाल चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया है। इसके बाद लीग मैच में लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय जालंधर को 1-0 से हराया। दूसरे मैच में गुजविप्रौवि की टीम का चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी की टीम के साथ ड्रा रहा। विश्वविद्यालय की टीम के गुरू नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर के साथ हुए मुकाबले में विश्वविद्यालय की टीम ने 2-1 से जीत हासिल की। विश्वविद्यालय की टीम सर्वाधिक 7 प्वाईंटस के साथ विजयी रही।
खेल िनदेशक डा. एस.बी. लुथरा व सहायक निदेशक मृणालिनी नेहरा ने बताया कि टीम में प्रीति, अंजु, मनीषा, पूनम, नकेता, निशा, किरण, मनीषा, पूनम, कविता, ममता, कुसुम, नेहा, शर्मिला, प्रियंका, पुनित व सुमन रानी शामिल थे। टीम का नेतृत्व फुटबाल टीम के कोच विनोद कुमार ने किया। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबाल चैम्पियनशिप 7 से 14 जनवरी 2024 तक कोलकाता में होगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement