स्वर्ण मंदिर की ‘सरायों’ पर जीएसटी श्रद्धा पर निशाना : भगवंत
चंडीगढ़, 2 अगस्त (एजेंसी)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र द्वारा स्वर्ण मंदिर के नजदीक सरायों पर 12 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाने के फैसले की मंगलवार को निंदा की। उन्होंने कहा कि यह कर स्वर्ण मंदिर के नजदीक आकर सरायों में रहने वाले श्रद्धालुओं की श्रद्धा को निशाना बनाता है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं स्वर्ण मंदिर के नजदीक मौजूद सरायों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाने के केंद्र सरकार के फैसले की निंदा करता हूं। यह कर श्रद्धालुओं की श्रद्धा पर लगाया गया है।’ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने भी सोमवार को सरायों पर कर लगाने के फैसले को लेकर सरकार की निंदा की थी। एसजीपीसी ने बताया कि उसे जीएसटी परिषद की अधिसूचना मिली है और कमेटी ने स्वर्ण मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए दिए जाने वाले कमरों पर 12 प्रतिशत की दर से जीएसटी की वसूली शुरू कर दी है। शीर्ष गुरुद्वारा निकाय ने कहा कि दुनियाभर से लाखों लोग रोजाना मत्था टेकने के लिए स्वर्ण मंदिर आते हैं और उसने उनके ठहरने की व्यवस्था की है। एसजीपीसी के सहायक सचिव (मीडिया) कुलविंदर सिंह ने कहा, ‘लेकिन दुखद है कि भारत सरकार ने सरायों पर जीएसटी लगाकर ‘संगत’ पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है।’
पीएम सरायों पर लगाया कर वापस लें : हरसिमरत