For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पानीपत रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने चलाया सघन जांच अभियान

08:29 AM Oct 20, 2024 IST
पानीपत रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने चलाया सघन जांच अभियान
पानीपत में शनिवार को रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान की जांच करते जीआरपी कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 19 अक्तूबर (हप्र)
रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाना प्रभारी जोगिंद्र सिंह के नेतृत्व में जीआरपी ने चेंकिग अभियान चलाया, इस दौरान यात्रियों के बैग की तलाशी ली और उनसे दीवाली के चलते ट्रेनों में बम व पटाखे लेकर न जाने की अपील की।
थाना प्रभारी जोगिंद्र सिंह ने बताया कि दीवाली के त्यौहार के मध्यनजर ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थ और बम पटाखे लेकर चलने वालों पर जीआरपी द्वारा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसी को लेकर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी द्वारा चेंकिग अभियान चलाया गया। वहीं उन्होंने यात्रियों को जागरूक करते हुए बताया कि कोई भी यात्री ऐसे ज्वलनशील पदार्थ लेकर ट्रेनों के अंदर न चलें, जो कि तीव्र गति से आग पकड़ती हैं। ऐसे ज्वलनशील पदार्थ लेकर ट्रेनों में बैठने में सख्त मनाही हैं। उन्होंने कहा कि दीवाली का त्यौहार नजदीक होने के चलते बम पटाकों को लेकर यह विशेष रूप से अभियान चलाया गया हैं और दीवाली तक अभियान जारी रहेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement