महाराष्ट्र में मैदान सजा, सीएम के नाम का ऐलान बाकी
मुंबई, 3 दिसंबर (एजेंसी)
महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुंबई का ऐतिहासिक आजाद मैदान सजा-धजा है, लेकिन मुख्यमंत्री पद पर कौन आसीन होगा, यह रहस्य अब भी कायम है। देवेंद्र फडणवीस को प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन ‘महायुति’ गठबंधन ने इस पर अब तक चुप्पी साध रखी है।
इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है। भाजपा विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को होगी, जिसमें सीएम के लिए अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस बीच, समारोह में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
मेरा स्वास्थ्य ठीक : शिंदे
ठाणे : महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंगलवार को ‘नियमित जांच’ के लिए फिर अस्पताल पहुंचे। वहां से लौटकर आने के बाद कहा, ‘मेरा स्वास्थ्य ठीक है।’