For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय में मनाया जाएगा हरित दीवाली उत्सव

08:37 AM Oct 23, 2024 IST
एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय में मनाया जाएगा हरित दीवाली उत्सव
कैथल में पत्रकार वार्ता में बोलते वीसी डॉ. शमीम अहमद और डायरेक्टर। -हप्र
Advertisement

कैथल, 22 अक्तूबर (हप्र)
एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल के कुलपति प्रोफेसर डॉ. शमीम अहमद ने कहा कि दीवाली पर विश्वविद्यालय में हरित दीपोत्सव समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के सुप्रसिद्ध लोकप्रिय पॉप कलाकार केडी, एमडी, मनीष मस्त और सुभाष फौजी मुख्य रूप से भाग लेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस कैथल राजेश कालिया शिरकत करेंगे। इसके अलावा विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के छात्र अपनी स्किल का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रस्तुतियां देंगे, जिसमें होटल मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, फाइन आर्ट्स, फैशन डिजाइनिंग, फार्मेसी एवं सोशल साइंस के छात्र छात्राएं शामिल हैं। एक पत्रकार वार्ता में वीसी ने बताया कि कार्यक्रम में डिस्प्ले के लिए ऑटोमोबाइल्स कंपनियां भी शिरकत करेंगी। विश्वविद्यालय के होटल एंड मैनेजमेंट विभाग द्वारा फूड कोर्ट के रूप में विभिन्न प्रकार के स्नैक्स और स्वीट्स के स्टाल लगाए जाएंगे। नि:शुल्क स्टाल लगाने के लिए कोई भी विश्वविद्यालय में आकर संपर्क कर सकता है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न तरह के हरियाणवी संस्कृति गाने एवं समूह नृत्य, एकल नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय पब्लिक रिलेशन ऑफिसर डॉक्टर मनोज कुमार, डॉक्टर एकता चहल विशेष रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement