For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

समस्याओं के हल के लिए ग्रेफा एसोसिएशन गठित

08:35 AM Nov 10, 2023 IST
समस्याओं के हल के लिए ग्रेफा एसोसिएशन गठित
फरीदाबाद में पत्रकारों काे ग्रेफा एसोसिएशन के गठन की जानकारी देते एडवोकेट ओपी शर्मा, पारस भारद्वाज। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 9 नवंबर (हप्र)
ग्रेटर फरीदाबाद की समस्याओं के समाधान व इस क्षेत्र में काम कर रही विभिन्न संस्थाओं को एक प्लेटफार्म पर लाने के लिए एक लोकतांत्रिक, गैर राजनीतिक व संहति कार्यसाधिका सिद्धांत को अमल में लाने के उद्देश्य से ग्रेफा एसोसिएशन का गठन किया गया है। ग्रेफा (ग्रेटर फरीदाबाद एसोसिएशन) की सीमित कार्यकाल वाली पहली बॉडी में हाई राइज सोसाइटी, लो राइज सोसाइटी, प्लॉटेड सोसाइटी, कॉलोनीज, ग्रेटर फरीदाबाद के गांवों व ग्रेटर फरीदाबाद की मार्केट व संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ ग्रेटर फरीदाबाद से संबंध रखने वाले प्रदेश के नामी वकील व समाजसेवी शामिल हैं। ग्रेफा एसोसिएशन का उद्देश्य ग्रेटर फरीदाबाद के विकास से संबंध रखने वाले सभी सरकारी विभागों जैसे एफएमडीए एचएसवीपी, नगर निगम, टाउन प्लानिंग, एचग्रेरा, पीडबल्यूडी, डीएचवीबीएन, स्मार्ट सिटी, फरीदाबाद पुलिस, ग्रामीण जिला परिषद व अन्य समस्याओं को सही जगह उठा कर उनका समाधान करना है।

Advertisement

इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

ग्रेफा एसोसिएशन में फाउंडर प्रधान पंजाब एंड हरियाणा बार एसोसिएशन के पूर्व वाईस चेयरमैन एडवोकेट ओपी शर्मा, वरिष्ठ उप प्रधान एडवोकेट आरपी उनियाल, उप प्रधान एडवोकेट किरपा राम, सचिव विकास खत्री, ज्वाइंट सचिव नरवीर यादव, एडिशनल सचिव अरुण शर्मा भारतीय, ट्रेजर पारस भारद्वाज एवं एग्जीक्यूटिव मेंबर्स पी.भट्ट, रिंकू सिलानी व सेवानिवृत्त विंग कमांडर एडवोकेट सतिंदर दुग्गल को बनाया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement