बिना भेदभाव के नयी पंचायतों को दिया जाएगा अनुदान
संगरूर, 19 अक्तूबर (निस)
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा हलका दिड़बा के दो अलग-अलग गांवों में नवनिर्वाचित पंचों व सरपंचों से मिले। वित्त मंत्री ने गांव गुजरां में पंचायत का सम्मान करते हुए कहा कि लोगों ने यह साबित कर दिया है कि गांव के लोग लोकतंत्र की सबसे छोटी कड़ी पंचायत को चुनने में निष्पक्ष हैं। मतदाताओं ने राजनीतिक दलों के दबाव के बिना अपनी पसंद की पंचायत चुनी है। इस चुनाव में गांव की महिलाओं ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना बड़ा योगदान दिया है। सभी निर्वाचित सरपंचों और पंचों से अपनी जीत का जश्न संयम से मनाने और हारे हुए उम्मीदवारों से भी जनता के जनादेश का पालन करते हुए आने वाले समय के लिए अपनी तैयारी जारी रखने की अपील की। उन्होंने अपील की कि जीतने वाले और हारने वाले दोनों को मिलकर गांव के लिए काम करना चाहिए ताकि गांव का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि जनता के फतवे को स्वीकार करते हुए पंजाब के वित्त मंत्री के रूप में जो भी पंच और सरपंच चुने हैं, उन्हें बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के गांवों के विकास के लिए अनुदान वितरित किया जाएगा।