मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सड़क हादसे में दादी- पोते की मौत, 2 घायल

10:51 AM Jun 26, 2024 IST
सांकेतिक फोटो
Advertisement

झज्जर, 25 जून (हप्र)
झज्जर जिले के थाना साल्हावास के अंतर्गत आने वाले गांव सुधारना के पास ट्राले और कार की टक्कर में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो लोग घायल हो गये। घायलों को गंभीर हालत में रोहतक किया गया है।
मृतकों में 65 वर्षीय विद्या देवी पत्नी उदय सिंह व उसका पोता मन उम्र 16 साल प्रमुख रूप से शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि हादसा उस दौरान हुआ जब एक ही परिवार के लोग ऑल्टो गाड़ी में सवार होकर कनहेड़ा गांव जा रहे थे।
जांच अधिकारी के अनुसार जब उनकी गाड़ी झसव और सुधारना गांव के बीच पहुंची तो सामने से तेज गति से आए एक ट्राले से उनकी टक्कर हो गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि गंभीर चोटों के चलते विद्यावती और उसके पोते मन ने गंभीर चोटों के चलते मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में अमृत का विद्यावती की बहू उर्मिला और कार चालक अनिल को भी चोट लगने का समाचार है।
घायलों को जहां गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है वही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।
पुलिस ने आरोपी ट्राला चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। आरोपी चालक मौके से फरार बताया जाता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement