गांवों में महंत बाबा बालक नाथ योगी का भव्य स्वागत
हरीश भारद्वाज/हप्र
रोहतक, 24 सितंबर
बाबा मस्तनाथ मठ में 11-12 अक्तूबर को होने वाले देश मेले की तैयारी को लेकर महंत बाबा बालक नाथ योगी रविवार को आठगामा में पहुंचे।
उन्होंने प्रत्येक गांव में संवाद करते हुए कहा कि आप सबकी तरह वह भी मठ के सेवक हैं , और इस आयोजन की सफलता के लिए आठगामा की विशेष भूमिका है। महंत बाबा बालक नाथ योगी रविवार को सबसे पहले बोहर गांव द्वारा आयोजित हवन में पहुंचे। कहा जाता है कि यह वही स्थान है जहां सिद्ध शिरोमणि बाबा मस्तनाथ महाराज ने सबसे पहले अपने कदम रखे थे। यहीं से खुली गाड़ी में महंत बाबा बालक नाथ आठगामा को निमंत्रण देने के लिए आगे बढ़े। उन्होंने बोहर गांव, भालोठ, पकस्मा, कसरेटी, नोनद, बलियाना, खेड़ी साध, पहरावर गांव में रोड शो किया। प्रत्येक गांव में ग्रामीणों ने महंत बाबा बालक नाथ योगी का भव्य अभिनंदन किया और ग्रामीणों ने पूरे रास्ते उनपर फूल बरसाए।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए महंत बाबा बालक नाथ योगी ने कहा कि नाथ संप्रदाय की परंपरा के अनुरूप देश मेले का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय इस कार्यक्रम में देशभर से श्रद्धालु भाग लेंगे। इस अवसर पर महंत कृष्णनाथ भी मौजूद थे।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने बाबा बालक नाथ योगी का फूलों की वर्षा से स्वागत किया और बाबा मस्तनाथ के जयकारे लगाये। महिलाओं ने मंगल गीत गाये। बाबा बालक नाथ योगी के दर्शन के लिए लोगों ने घंटों सड़कों पर इंतजार किया। लोगों ने ढोल नगाड़ों से उनका अभिनंदन किया।