For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जलवा पूजन शताब्दी समारोह की पूर्व संध्या पर भव्य कार्यक्रम

09:04 AM Sep 26, 2023 IST
जलवा पूजन शताब्दी समारोह की पूर्व संध्या पर भव्य कार्यक्रम
भिवानी में महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानांद महाराज कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 25 सितंबर (हप्र)
युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम में 21 दिवसीय श्रीकृष्ण जन्म एवं जलवा पूजन शताब्दी समारोह किया जा रहा है। कार्यक्रम के समापन पर 26 सितंबर को भगवान श्रीकृष्ण जन्म एवं जलवा पूजन समारोह मनाया जाएगा। इस दौरान बच्चों द्वारा मनमोहक झांकियों का मंचन एवं भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।
समापन समारोह की पूर्व संध्या पर सोमवार को कलश वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानांद महाराज ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने की एवं संयोजक बालयोगी महंत चरणदास महाराज रहे। कार्यक्रम के दौरान स्वामी ज्ञानांद महाराज ने 501 कलश वितरित किए, जिनसे समापन कार्यक्रम के दौरान कलश यात्रा निकाली जाएगी।
महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानांद महाराज ने कहा कि गीता में जीव-जगत के लिए कोई भी पक्षपात, भेदभाव, संकीर्णता, जाति-वर्ण आदि का स्थान नहीं है। यह ग्रंथ पूरी तरह मानवता के लिए है। यह ग्रंथ उदारता की पहचान है और मानसिक शांति का आभास कराता है। बोलयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि गीता रूपी ज्ञान-गंगोत्री में स्नान कर अज्ञानी सद्ज्ञान को प्राप्त करता है। इस अवसर पर सत्यनारायण मित्तल, समाजसेवी रमेश सैनी, बलदेव नागपाल, बबलू जांगड़ा, सुशील गुप्ता, पर्यावरण प्रेमी विजय सिंहमार, ओमबीर कौशिक, सावित्री यादव, सचिन जैन, विजय सैन, नवीन, अधिवक्ता धीरज, राजकुमार, पीडी मित्तल, शिव प्रकाश, विशंबर अरोड़ा, स्काऊट्स की टीम सागर व अमित कुमार सहित, खुशहाल ग्रोवर, मीना ग्रोवर, कीर्ति ग्रोवर, अनेक गणमान्य मौजूद रहै।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×