अनाज मंडी एसोसिएशन ने किया बैठक बुलाने का ऐलान
कैथल, 4 नवंबर (हप्र)
भाकियू युवा प्रदेशाध्यक्ष राजीव आर्य, प्रदेश महासचिव भूराराम पबनावा के नेतृत्व में मार्केट कमेटी व अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान नरेश सहारण को राइस मिलरों द्वारा किसानों से की जा रही अवैध वसूली के विरोध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भाकियू ने आरोप लगाया है कि राइस मिलरों द्वारा आढ़तियों के मार्फत किसानों से पीआर धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में से 120 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से वसूली की जा रही है, जोकि सरासर गलत है। भाकियू इसका कड़ा विरोध करती है।
आर्य व पबनावा ने कहा कि जब सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पीआर धान की खरीद की गई है तो फिर राइस मिलरों का किसानों से आढ़तियों के माध्यम से इस प्रकार की वसूली करना गलत बात है। पबनावा ने कहा कि अनेक किसानों ने उन्हें इस बारे में बताया है कि आढ़ती 120 रुपये प्रति किंवटल के हिसाब से राइस मिलरों को देने की बात कर रहे हैं, लेकिन अनेक किसानों ने उन्हें बताया कि हम यह अवैध वसूली नहीं देना चाहते। आर्य ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर इस प्रकार की अवैध वसूली पर मंडी एसोसिएशन व मार्केट कमेटी सचिव ने तुरंत रोक नहीं लगवाई तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहें। उन्होंने कहा कि मंडी प्रधान व मार्केट कमेटी सचिव ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस प्रकार की अवैध वसूली नहीं होने दी जाएगी।
अनाज मंडी एसोसिएशन प्रधान बोले : अनाज मंडी एसोसिएशन प्रधान नरेश सहारण ने कहा कि मेरे संज्ञान में आज ही यह मामला आया है। शीघ्र ही मंडी आढ़तियों की मीटिंग बुलाई जाएगी। मीटिंग में इस बात पर गहनता से चर्चा की जाएगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य के मामले में किसानों से किसी प्रकार की वसूली नहीं होने दी जाएगी।
मार्केट कमेटी सचिव बोले
मार्केट कमेटी सचिव देवेंद्र का कहना है कि भाकियू द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें राइस मिलरों द्वारा आढ़तियों के मार्फत किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य में से 120 रुपए देने की बात कही गई है। ज्ञापन को उचित माध्यम से मुख्यमंत्री के पास भेज दिया जाएगा।