राज्यपाल का रोहतक दौरा आज से
रोहतक, 13 अगस्त (हप्र)
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय रोहतक में 14 व 15 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। राज्यपाल 15 अगस्त को 77वें स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यातिथि होंगे। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय 14 अगस्त को दोपहर 1 बजे महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में पौधारोपण करेंगे। इसके उपरांत राज्यपाल भारतीय प्रबंधन संस्थान का दौरा करेंगे। सायं राज्यपाल श्री लाल नाथ हिन्दू कॉलेज में आयोजित होने वाले विभाजन विभिषिका दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। राज्यपाल 15 अगस्त को सुबह 8:50 मिनट पर स्थानीय महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के प्रथम प्रवेश द्वार पर स्थित राज्यस्तरीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके उपरांत राजीव गांधी खेल स्टेडियम में आयोजित 77वें स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे।