मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार आपदा की घड़ी में प्रभावितों के साथ : राम कुमार

07:21 AM Sep 04, 2023 IST
दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुठाड़, भावगुडी तथा कैण्डोल के विभिन्न गांवों में जाकर भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान का जायजा लेते सीपीएस रामकुमार चौधरी। -निस

बीबीएन (निस )

Advertisement

मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने आज सोलन ज़िला के दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुठाड़, भावगुडी तथा कैण्डोल के विभिन्न गांवों में जाकर भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान के प्रभावितों से भेंट की तथा उनका कुशलक्षेम जाना। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा की इस घड़ी में प्रभावित लोगों के साथ है और प्रभावितों के नुकसान की भरपाई के लिए यथा संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त मकान के मालिकों को शीघ्र नियमानुसार भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कैण्डोल के प्रधान अनिल, ग्राम पंचायत दाड़वा के प्रधान रमेश ठाकुर, ग्राम पंचायत भावगुडी के उप प्रधान कैलाश चंद, ग्राम पंचायत कैण्डोल के उप प्रधान बख्शी राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य गणमान्य तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement