सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले एसएसएफ कर्मी के परिवार को सरकार एक करोड़ देगी : भगवंत मान
संगरूर, 12 जनवरी (निस)
संगरूर जिले में दो दिन पहले सड़क हादसे में जान गंवाने वाले रोड सेफ्टी फोर्स के कर्मचारी हर्षवीर सिंह के परिवार को सरकार 1 करोड़ रुपये देगी। वहीं एचडीएफसी बैंक जीवन बीमा के तहत 1 करोड़ रुपये मिलेगा। इसकी जानकारी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर दी है। उन्होंने दुर्घटना में घायल मनदीप सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
भगवंत मान ने अपनी पोस्ट में लिखा कि भवानीगढ़ के बालद कैंचियां के पास एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जिसमें ड्यूटी पर तैनात एसएसएफ जवानों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इलाज के दौरान कर्मचारी हर्षवीर सिंह की मौत हो गई और घायल कर्मचारी मनदीप सिंह का इलाज चल रहा है। सरकार परिवार को वित्तीय सहायता के रूप में 1 करोड़ रुपये प्रदान करेगी और एचडीएफसी बैंक भी जीवन बीमा के तहत 1 करोड़ रुपये अलग से प्रदान करेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि घने कोहरे के कारण यात्रा करते समय सावधानी बरतें।
उल्लेखनीय है कि भवानीगढ़ के पास दो दिन पहले सड़क हादसे में घायल हुए एसएसएफ कर्मचारी हर्षवीर सिंह की देर रात मौत हो गई। उनकी मौत पीजीआई चंडीगढ़ में हुई। हर्षवीर सिंह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
गौरतलब है कि 8 और 9 जनवरी की दरमियानी रात को एक कार ने सड़क सुरक्षा बल (एसएसएफ) के वाहन को टक्कर मार दी थी। इस जोरदार टक्कर से दोनों गाड़ियां पलट गईं और हर्षवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था, जहां बीती रात उन्होंने दम तोड़ दिया।