मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धोखेबाज ट्रैवल एजेंटों पर शिकंजा कसेगी सरकार

07:58 AM Jul 05, 2023 IST
चंडीगढ़ में मंगलवार को मानव तस्करी विरोधी यूनिट के सदस्यों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते सीएम भगवंत मान। -निस

चंडीगढ़, 4 जुलाई (निस)
पंजाब पुलिस को वैज्ञानिक राह और आधुनिक बनाने की मुहिम को जारी रखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मानव तस्करी विरोधी यूनिट को और मज़बूत बनाने के लिए हाई टेक 16 महिंद्रा बोलेरो गाड़ियों और 56 मोटरसाइकिलों के काफिले को चंडीगढ़ में हरी झंडी देकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने गैर-कानूनी ट्रैवल एजेंटों के साथ कोई नरमी न बरतने की नीति अपनाई हुई है जो लोगों को धोखा देते हैं और मानव तस्करी जैसा घिनौना जुर्म करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जनता को धोखा देने वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को पक्का करने के लिए इमीग्रेशन एक्ट में जरूरी संशोधन किए जाएंगे। कनाडा में फंसे 700 के करीब विद्यार्थियों के मसले का ज़िक्र करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि इन विद्यार्थियों को ट्रैवल एजेंटों की तरफ से जाली दस्तावेज़ों पर भेज कर ठगा गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसे ट्रैवल एजेंटों पर शिकंजा कसने के लिए वचनबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रयास मानव तस्करी की अमानवीय प्रथा को रोकने के लिए राज्य सरकार की मुहिम का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि विश्व भर में यह खतरा बढ़ा है, परंतु राज्य सरकार का यह फर्ज बनता है कि वह इस पर सख़्ती से नकेल डालें। मान ने कहा कि इस नेक कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘सरकारएजेंटोंकसेगीट्रैवलधोखेबाजशिकंजा