‘सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में तीसरी बार बनेगी सरकार’
रोहतक, 25 सितंबर (निस)
सीएम के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार होगी। वर्तमान सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के साथ लगभग सभी क्षेत्रों में प्रदेश की अब तक की सभी पूर्व सरकारों से बेहतर कार्य किया है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों के नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनके शासनकाल के दौरान भाजपा के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार से अधिक कार्य करवाये गए है तो वे जानकारी दें। राजीव जेटली सोमवार को कैनाल विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पंक्ति में खड़े अंतिम गरीब व्यक्ति के उत्थान के अलावा सभी वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष द्वारा प्रदेश सरकार के पोर्टलों के औचित्य पर उठाये गए सवाल के संदर्भ में कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता के लिए पोर्टल शुरू किये गए है तथा इन पोर्टलों के माध्यम से लगभग 1200 करोड़ रुपये वर्षभर में धनराशि की बचत हुई है। इस अवसर पर भाजपा के मीडिया प्रदेश सह प्रभारी शमशेर खरक व जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी संजीव सैनी भी मौजूद थे।