मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों की समस्याओं पर तुरंत संज्ञान ले सरकार : दौलतपुरिया

08:53 AM Oct 23, 2024 IST

फतेहाबाद, 22 अक्तूबर (हप्र)
फतेहाबाद हलके में किसानों को आ रही समस्याओं के मद्देनजर विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने मंगलवार को जिला कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजेश सिहाग से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं से अगवत करवाया। उन्होंने डीएपी खाद बारे भी बातचीत की। उन्होंने कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं का संज्ञान लेकर उनका समाधान जल्द से जल्द करवाया जाए।
विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि सरकार तुरंत प्रभाव से किसानों की समस्याओं का संज्ञान ले। मंडियों में धान की खरीद में तेजी लाई जाए, किसानों को उनके क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध करवाई जाए तथा किसानों पर दर्ज मामलों को रद्द कर उन्हें उचित संसाधन या आर्थिक सहायता प्रदान करे।
विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा किसान हितैषी होने की बात करने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वादा किया था कि किसी भी किसान पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा, जबकि कल ही पराली जलाने के मामले में 4 किसानों पर एफआईआर दर्ज की गई।

Advertisement

डीएपी खाद, गेहूं का बीज न मिलने से भाकियू में रोष

कैथल (हप्र) : भारतीय किसान यूनियन, कैथल जिला इकाई ने डीएपी खाद व गेहूं बीज के लिए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को एसडीएम के माध्यम ज्ञापन भेजा। यूनियन के प्रदेश कोषाध्यक्ष सतपाल दिल्लोवाली ने कहा कि कैथल में डीएपी खाद को लेकर किसानों की बहुत भारी दिक्कत हो रही है। गेहूं की बिजाई का समय आ चुका है। किसानों को न तो डीएपी खाद मिल रहा और न ही सरकारी बीज केद्रों पर गेहूं की बिजाई के लिए बीज के लिए गेहूं की थैली मिल रही क्योंकि हरियाणा सरकार ने अभी तक गेहूं की थैली का मूल्य घोषित नहीं किया है। हालांकि सभी बीज केंद्रों पर गेहूं का बीज पहुंचा हुआ है लेकिन वहां मिल नहीं रहा जिसके कारण किसानों को बाजार से गेहूं का बीज महंगा लेना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की कि जल्दी से जल्दी गेहूं का यह बीज का मूल्य घोषित करे ताकि किसान बीज केंद्रों पर से सही मूल्य पर गेहूं का बीज ले सके। इस मौके पर कैथल ब्लॉक के प्रधान रणधीर सिंह, रामफल, सतबीर, राजवीर, ओम प्रकाश ने किसानों से अपील की कि पराली में आग न लगाएं जिसके कारण प्रदूषण फैलता है, सांस और दमे की बीमारी होने का भी डर है।

Advertisement
Advertisement