मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निकाले गये आउटसोर्स कर्मियों को बहाल करे सरकार : जयराम ठाकुर

07:00 AM Jul 03, 2023 IST

शिमला, 2 जुलाई (निस)
पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस चुनाव में 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी का वादा करके सत्ता में आई और आते ही नौकरी छीनने का काम कर रही है। आउटसोर्स कर्मियों को 5 महीने से वेतन नहीं मिला है। अब तक सरकार ने लगभग 10 हजार आउटसोर्स कर्मचारियों को सेवामुक्त कर दिया है। बीते कल ही 2 हजार फ्रंट लाइन वर्कर्स की सेवाएं समाप्त कर दी। नेता प्रतिपक्ष ने रविवार को शिमला में कहा कि सरकार निकाले गये सभी कर्मियों का वेतन जल्द जारी करते हुए उन्हें बहाल करे। उन्होंने कहा कि सरकार का काम नौकरियां देना है, नौकरियां लेना नहीं। जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते कल निकाले गये फ्रंटलाइन वर्कर उस समय सेवा देने के लिए आगे आये जब देश में कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी फैली हुई थी। उस समय में फ्रंट लाइन वर्कर भर्ती किए गए। सबने अपना जान जोखिम में डाल कर काम किया। इन्ही सबके प्रयासों से हिमाचल प्रदेश कोरोना की जंग में सबसे अग्रणी राज्य बना।
भाजपा सरकार में हमने यह तय किया कि किसी भी आउटसोर्स कर्मी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार सत्ता में आने के बाद से ही सारी सारी गारंटियां भूल गई और जान विरोधी काम कर रही है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘सरकारआउटसोर्सकर्मियोंजयरामठाकुरनिकाले