सरकार बिजली दरों में करे कटौती : मेघराज
बीबीएन 11 जनवरी (निस)
हिमाचल स्टील इंडस्ट्री ने एक बार फिर से प्रदेश में महंगे बिजली शुल्क का मामला उठा दिया है। हिमाचल स्टील इंडस्ट्री एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मांग पत्र के माध्यम से स्टील इंडस्ट्री के भारी भरकम बिजली शुल्क में राहत देने की गुहार लगाई है। स्टील इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष मेघराज गर्ग, महासचिव राजीव सिंगला, उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन, सदस्य राजेश गुप्ता, संजीव अग्रवाल और मुनीष सैनी ने कहा कि स्टील इंडस्ट्री का जीएसटी, एजीटी और अन्य करों के रूप में राज्य के खजाने में सालाना 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान है। इसके बावजूद महंगी बिजली मिल रही है।
इंडस्ट्री ने मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द बिजली शुल्क में संशोधन कर दरों को कम करने की गुहार लगाई है। हिमाचल में 25 के करीब स्टील उद्योग वर्तमान में चल रहे हैं। हिमाचल की बिजली का 60 फीसदी खपत स्टील इंडस्ट्री करती है। इसी इंडस्ट्री से प्रदेश को टैक्स के रूप में सालाना एक हजार करोड़ रुपये जाता है । जिसके बावजूद स्टील इंडस्ट्री को सबसे अधिक महंगे दामों पर बिजली शुल्क चुकाना पड़ रहा है।