For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

शराब घोटालों की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करे सरकार : अभय

08:12 AM Apr 23, 2024 IST
शराब घोटालों की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करे सरकार   अभय
Advertisement

चंडीगढ़, 22 अप्रैल (ट्रिन्यू)
मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा घोटालों के मुद्दे पर पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के खिलाफ जांच के संकेत दिए जाने के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इनेलो महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने मुख्यमंत्री नायब सैनी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि अगर वह कार्रवाई करना चाहते हैं तो उसके लिए लिखित शिकायत की कोई जरूरत नहीं है। वह केवल अपने दफ्तर में पड़ी फाइलों की ही जांच कर लें। उन्हीं फाइलों के आधार पर कार्रवाई की जा सकती है। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान शराब घोटाला तथा रजिस्ट्री घोटाला हुआ है। विधानसभा में उनके द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जांच तो करवाई लेकिन जांच की आंच अपने उपर आने के डर से आजतक शराब घोटाले व रजिस्ट्री घोटाले की जांच सार्वजनिक नहीं हुई है। अभय चौटाला ने कहा कि इन घोटालों में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत समूची सरकार संलिप्त मिलेगी। दुष्यंत चौटाला के खिलाफ शिकायत दिए जाने के दावे को खारिज करते हुए अभय ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को घेरते हुए कहा कि सैनी जब मंत्री थे तो उनके विरूद्ध कई पंचायतों ने खनन करवाने की शिकायत दी थी, वह शिकायत आज भी सरकार के पास होगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×