ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों का तुरंत मुआवजा दे सरकार : दलाल
पलवल, 30 मार्च (हप्र)
पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल ने ओलावृष्टि से बर्बाद हुई किसानों की फसलों के लिए 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजे की मांग की है। उन्होंने पलवल और फरीदाबाद में बढ़ रहे अपराधों के लिए भाजपा नेताओं और पुलिस प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया है। शनिवार को कांग्रेस जिला कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में करण दलाल ने इनेलो और जजपा को भाजपा की बी टीम बताया और कहा की दोनों पार्टी भाजपा की मदद के लिए चुनाव मैदान में हैं, लेकिन जनता अबकी बार भाजपा को सबक सिखाने जा रही है। उन्होंने कहा कि बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से दोनों जिलों में किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। सरकार को जरूरत है की इस पोर्टल के ड्रामे को बंद कर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरदावारी कराकर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। दलाल ने शुक्रवार को पलवल में एक टेलीकॉम शॉप पर फिरौती की एवज में हुई गोलीबारी पर कहा की पलवल में पुलिस प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने गोलीकांड की निंदा की।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजेश्वर गर्ग, ओमप्रकाश बघेल, निखिल भारद्वाज, महावीर तंवर भी मुख्यरूप से मौजूद रहे।