मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ओमेक्स सिटी में आग से प्रभावित फ्लैट मालिकों को आर्थिक सहायता दे सरकार : बतरा

07:08 AM Dec 22, 2024 IST
रोहतक स्थित ओमेक्स सिटी के फ्लैटों में लगी आग के बाद घटनास्थल का निरीक्षण करते विधायक भारत भूषण बतरा। -निस

रोहतक, 21 दिसंबर (निस)
कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने सरकार व प्रशासन से ओमेक्स सिटी फेस-2 में भयंकर आग से प्रभावित फ्लैट मालिकों को तुंरत आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि आग के कारण फ्लैट मालिकों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है, ऐसे में सरकार व जिला प्रशासन का यह दायित्व बनता है कि वह पीड़ित लोगों की मदद करे। शनिवार को कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ओमेक्स सिटी फेस-2 पहुंचे और फ्लैटों में लगी आग का निरीक्षण किया। पीड़ितों ने कहा कि अब उनके पास कुछ नहीं बचा है। वह पूरी तरह से परेशान व हताश हैं। विधायक बतरा ने लोगों से बाचीत की और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पार्षद कदम सिंह अहलावत, गुलशन ईशपुनियानी, सुरेन्द्र बतरा, अनुराग परवाना, चरणजीत शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement