मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसान को लाठी नहीं, डीएपी खाद दे सरकार: नसीब जाखड़

10:51 AM Nov 09, 2024 IST

कैथल, 8 नवंबर (हप्र)
हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रवक्ता व इंटक अध्यक्ष नसीब जाखड़ ने कहा कि हरियाणा की नायब सरकार किसानों के सब्र का इम्तिहान न लें और जल्दी से जल्दी डीएपी खाद मुहैया करवाये। सरकार उन्हें लाठी-डंडा नहीं बल्िक खाद उपलब्ध करवाये, यह सरकार की नैतिक ज़िम्मेदारी है। हरियाणा और पंजाब समेत कई प्रदेशों में किसान खाद की कमी को लेकर बेबस है। किसान अपने परिवार और बच्चों सहित लाइन में लगता है और शाम को भी खाली हाथ लौट जाता है या फिर रात को भी बच्चों समेत अगले दिन के लिए प्रतीक्षा करता है और जब अगले दिन एक या दो थैले मिल भी जाते हैं तो हर बैग के साथ कीटनाशक दवाई और बीज जबरदस्ती थोपा जा रहा है।
नसीब जाखड़ ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों से किस बात का बदला लिया जा रहा है या फिर भाजपा सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर किसान आंदोलन का बदला ले रही है। बदले की बू इसलिए आ रही है कि भारत सरकार ने सब्सिडी 87.238 करोड़ रूपए कम कर दी है और डीएपी खाद का आयात पंद्रह लाख टन कम कर दिया है। अब किसान करें तो क्या करें। जब किसान खाद के लिए लाइन में लगता है तो सरकार खाद देने के बजाय गिरफ्तारी कर रही है।

Advertisement

Advertisement