हिंदुओं की सुरक्षा के लिए बांग्लादेश से समझौते तोड़े सरकार : संजय बड़वासनी
सोनीपत, 3 दिसंबर (हप्र)
बांग्लादेश में हिंदू नेताओं व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को गांव मोहाना में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने कहा कि बांग्लादेश में कई माह से हिंदू नेताओं और अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि हिंदू परिवारों की सुरक्षा के लिए सरकार आगे आए और बांग्लादेश पर दबाव बनाने का काम करे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बांग्लादेश से सभी समझौते तोड़ ले जब तक वहां की सरकार हिंदुओं की सुरक्षा की गारंटी न दे।
सरपंच नरेंद्र महला ने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार जानबूझकर हिंदुओं को खत्म करने पर तुली हुई है। केंद्र सरकार को उसके शांति नगर पुरस्कार वापस लेने के लिए विश्व स्तर पर किलाबंदी करके दबाव बनाना चाहिए। इस दौरान प्रदीप, संदीप, कुलदीप, राजबीर, महेश समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।