मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकारी बीज भंडार पर लटका ताला, किसान मायूस होकर लौटे

07:51 AM Oct 23, 2024 IST
चीका में सरकारी बीज भंडार के खुलने के इंतजार में खड़े किसान। -निस

गुहला चीका, 22 अक्तूबर ( निस)
गेहूं की बिजाई का सीजन जोरों पर है। किसानों को गेहूं की बिजाई के लिए बीत की तुरंत आवश्यकता है, लेकिन किसानों को गेहूं का बीज उपलब्ध करवाने वाली बीज की सरकारी दुकान पर पिछले कई दिनों से ताला लटका हुआ है। किसान बीज मिलने की उम्मीद में हर रोज इस बीज भंडार पर आते हैं] लेकिन वहां लटके ताले को देखकर वापस लौट जाते हैं। आज बीज लेने पहुंचे किसान जरनैल सिंह, पाला राम, सुरजभान, नरेश कुमार, गुरमुख सिंह, विजय ने कहा कि गेहूं की बिजाई का समय चल रहा है। किसानों को बीज की तुरंत आवश्यकता है, लेकिन कैथल रोड स्थित बीज की सरकारी दुकान पिछले कई दिनों से बंद पड़ी है। किसानों ने कहा कि इस संबंध में वे कई बार अधिकारियों को सूचित करवा चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का हल नहीं हो रहा। किसानों ने मांग रखी कि सरकार जल्दी बीज के रेट निर्धारित करें ताकि किसानों को समय रहते बीज उपलब्ध हो सके।

Advertisement

"सरकारी बीज केन्द्र चीका में पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध है। अभी सरकार की तरफ से बीज की रेट लिस्ट नहीं आई है। जैसे ही सरकार की तरफ से रेट लिस्ट जारी की जाएगी उसी दिन किसानों को बीज वितरित कर दिया जाएगा।"
-डॉ. कंचन कुमारी, एसडीओ, कृषि विभाग, चीका

Advertisement
Advertisement