मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सरकारी स्कूल किशनपुरा सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता में अव्वल

11:02 AM Feb 06, 2024 IST
मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता में जिले में प्रथम आने वाला राजकीय मिडल स्कूल किशनपुरा। -निस
Advertisement

 

छछरौली/जगाधरी, 5 फ़रवरी (निस)
राजकीय माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा ने मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गांव की सरपंच बुलबुल वालिया ने कहा कि मिडल विद्यालय किशनपुरा द्वारा जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करना पूरे प्रतापनगर क्षेत्र के लिए अत्यंत गर्व का विषय है।
स्कूल के मुख्याध्यापक संदीप गुप्ता ने कहा कि उनके लिए यह क्षण अत्यन्त भावुक करने करने वाला और गौरवशाली है। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की सुंदरता, पढ़ाई का स्तर, यूनिफार्म, सांस्कृतिक गतिविधियां, अनुशासन, खेलकूद, मिड डे मिल, किचन गार्डन, मंच सहित सभी गतिविधियां अतिरिक्त उपायुक्त की टीम द्वारा चैक की जाती हैं।
उन्होंने इस सफलता का पूरा श्रेय विद्यालय के कर्मठ स्टाफ सदस्यों पुष्पा वर्मा, संजीव चनालिया, दिनेश शर्मा, शशि बाला, भारती वालिया, रमनदीप कौर, बबली रानी, दीपा वालिया, ग्राम पंचायत तथा ग्राम वासियों को दिया। संदीप गुप्ता ने बताया कि प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने पर विभाग द्वारा विद्यालय विकास हेतू स्कूल को 100000 रुपये की प्रोत्साहन हेतु मिलेगी।
इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि सचिन वालिया, समाजसेवी संजीव वालिया तथा रमेश आर्य ने सभी स्टाफ सदस्यों का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement