राजकीय आदर्श विद्यालय छछरौली ने जीती रागिनी प्रतियोगिता
यमुनानगर, 6 सितंबर (हप्र)
यमुनानगर के डीएवी गर्ल्स कॉलेज ऑडिटोरियम में शुक्रवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव शुरू हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी करनैल संधावा थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के इंचार्ज जिला विज्ञान विशेषज्ञ विशाल सिंघल ने बताया कि जो विद्यार्थी विभिन्न सांस्कृतिक इवेंट्स में खंंड स्तर पर विजयी होकर आये हैं वे यहां जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
रागिनी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छछरौली, द्वितीय राजकीय माध्यमिक विद्यालय धलौर, तृतीय स्थान पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय बाढी माजरा व चतुर्थ स्थान पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय भंभोल रहा। सोलो म्यूजिक सॉन्ग में प्रथम स्थान पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय बाढी माजरा, द्वितीय राजकीय माध्यमिक विद्यालय जयधर, तृतीय राजकीय माध्यमिक विद्यालय राम खेड़ी व चतुर्थ स्थान पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा रहा।
नाटिका प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी वर्कशॉप, द्वितीय राजकीय माध्यमिक विद्यालय दुसानी, तृतीय राजकीय माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा व चतुर्थ स्थान पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय कलावड रहा।
सोलो फॉक डांस में प्रथम स्थान पर पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलावड, द्वितीय स्थान पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरानी सब्जी मंडी, तृतीय पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जयधर व चतुर्थ स्थान पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रताप नगर रहा।
विभिन्न इवेंट्स में जज के रूप में अध्यापिका सतबीर चौहान, सोनिया सिंगला, अध्यापक संजीव व कंवलजीत सिंह ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया। सभी विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन एबीआरसी अंजलि कांबोज, किरण आहूजा, रितु कांबोज, अंजलि चौहान, मीना एबीआरसी ने किया।