मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल स्कूल बेलरखा अव्वल

08:06 AM Sep 08, 2024 IST
नरवाना में आयोजित खंड स्तरीय हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिताओं में अव्वल राजकीय मॉडल स्कूल बेलरखा के बच्चे। -निस

नरवाना, 7 सितंबर (निस)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नरवाना में खंड स्तरीय हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेलरखा ने आठ प्रतियोगिताओं में प्रथम, चार प्रतियोगिताओं में द्वितीय व एक प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करके शानदार प्रदर्शन किया। हिंदी प्रवक्ता दिलबाग सिंह ने बताया कि कक्षा 6 से 8 व्याकरण प्रश्नोत्तरी में लक्ष्मी, निबंध लेखन में प्रिंसा, चित्र देखकर कविता लेखन में तमन्ना, कहानी लेखन में खुशी, घटना वर्णन में यशिका प्रथम व कविता पाठ प्रतियोगिता में अवनी द्वितीय स्थान पर रही। कक्षा 9 से 12 व्याकरण प्रश्नोत्तरी में जाह्नवी, निबंध प्रतियोगिता में हंसिका, आधी कविता पूरी करना प्रतियोगिता में लविश प्रथम व स्वरचित कहानी प्रतियोगिता में दुर्गा द्वितीय स्थान पर रही। कक्षा 4 से 5 भाषण प्रतियोगिता में रियांशा द्वितीय, कविता पाठ में दीक्षा द्वितीय व निबंध प्रतियोगिता में परीक्षित तृतीय स्थान पर रहा। प्राचार्य बलजीत सिंह गोयत व सभी अध्यापकों ने प्रतिभागियों का विद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया।

Advertisement

Advertisement