शिक्षा के साथ खेलों को बढ़ावा दे रही सरकार : राव इंद्रजीत
रेवाड़ी, 23 नवंबर (हप्र)
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शनिवार को बावल हलके के गांव खेड़ा मुरार के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में महिला रेसलिंग हॉल का उद्घाटन किया। 18 लाख रुपये की लागत से बने इस हॉल का निर्माण भाजपा नेता अनिल कुमार रायपुर ने स्व. अशोक कुमार की स्मृति में अपने खर्च पर करवाया है।
इस अवसर पर बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, कोसली विधायक अनिल यादव डहीना, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली और जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। ग्रामीणों ने राव इंद्रजीत का जोरदार स्वागत किया।
राव ने कहा कि सरकार शिक्षा के साथ खेलों को भी बढ़ावा दे रही है। यह रेसलिंग हॉल छात्राओं के लिए एक नई प्रेरणा बनेगा, जिससे वे क्षेत्र और देश का नाम रोशन करेंगी। कार्यक्रम के दौरान महिला कुश्ती कोच पूनम ने छह महीने से वेतन न मिलने की शिकायत की। इस पर राव ने खेल विभाग को तुरंत वेतन जारी करने के निर्देश दिए। स्व. अशोक कुमार के पिता जगदीश कुमार ने उनकी स्मृति में स्कूल में एक और कमरा बनाने की घोषणा की।