खसरामुक्त समाज के लिए सरकार कर रही गंभीर प्रयास : ओएसडी
गुरुग्राम, 7 अगस्त (हप्र)
गुरुग्राम जिला में 5 वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से शुरू किए गए सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 कार्यक्रम के पहले चरण का सोमवार को मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव ने पीएचसी वज़ीराबाद में शुभारंभ किया। यह मिशन जिला में तीन चरणों अगस्त, सितंबर व अक्तूबर माह में चलाया जाएगा। जवाहर यादव ने कार्यक्रम में यू-विन पोर्टल का शुभारंभ कर, स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगवाने आयी महिलाओं को यू-विन सर्टिफिकेट भेंट करने के बाद कहा कि मीजल्स रूबेला यानी खसरा की बीमारी मुक्त समाज के निर्माण के लिए सरकार निरंतर गंभीर प्रयास कर रही है। सभी सरकारी सेवाएं व सुविधाएं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से सेवाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। यू-विन पोर्टल भी इसी प्रक्रिया का हिस्सा है।