मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

शहीद के बलिदान में भी भेदभाव कर रही सरकार: दीपेंद्र हुड्डा

10:22 AM Mar 12, 2024 IST
रोहतक के गांव बोहर में सोमवार को शहीद सतपाल सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन करते सांसद दीपेंद्र हुड्डा। -निस
Advertisement

रोहतक, 11 मार्च (निस)
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर देश की फौज को कमजोर, युवाओं का भविष्य खराब करने का काम किया है। सरकार अग्निपथ योजना लाकर शहीद के बलिदान में भी भेदभाव कर रही है। यदि अग्निवीर सैनिक का बलिदान हो जाता है तो अग्निवीर शहीद को सरकार शहीद का दर्जा भी नहीं दे रही है। शहादत होने पर उनके परिवार को पेंशन या सैन्य सेवा से जुड़ी कोई और सुविधा भी नहीं मिल रही है। ड्यूटी के दौरान अग्निवीर सैनिक को ग्रेच्युटी व अन्य सैन्य सुविधाएं और पूर्व सैनिक का दर्जा व पूर्व सैनिक को मिलने वाली सुविधाएं मिलने का भी कोई प्रावधान नहीं है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि देश और प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर अग्निपथ योजना समाप्त कर भर्ती अग्निवीरों को रेगुलर सैनिक के तौर पर बदल देंगे और फौज में पहले की तरह रेगुलर भर्ती शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि पक्की सरकारी नौकरियों को कौशल निगम या अग्निवीर जैसी योजनाओं के जरिये कच्चा किया जा रहा है। सोमवार को दीपेंद्र हुड्डा ने गांव बोहर में शहीद सतपाल सिंह गिरोह की समाधि स्थल व प्रतिमा का अनावरण किया और शहीद को नमन किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement