नालागढ़ के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध : हरदीप बावा
बीबीएन, 28 अगस्त (निस)
नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने बताया कि उपमंडल की तीन पंचायतों के भवनों के ऊपर कक्ष बनाने के लिए 25-25 लाख रुपये की राशि सरकार की ओर से जारी करवा दी गई है। यह पैसा बीडीओ नालागढ के पास पहुंच गया है। जल्द ही टेंडर लगाने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। इस राशि से पंचायत भवन के ऊपर बैठक कक्ष का बनाया जाएगा। विधायक हरदीप बावा ने बताया कि हाल ही में पंचायतीराज मंत्री ने नालागढ़ क्षेत्र के दौरे के दौरान रेडू, रिया व बाहा के पंचायत भवनों को उद्घाटन किया था। इस दौरान उन्होंने लोगों की मांग पर पंचायत भवन के ऊपरी मंजिल के निर्माण के लिए पंचायती राज मंत्री से धनराशि उपलब्ध करवाने को कहा था जिस पर मौके पर पंचायत राज मंत्री ने 15-15 लाख रुपये देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि अब पंचायत भवनों के ऊपरी मंजिल के पूरे निर्माण के लिए 25-25 लाख रूपए की राशि जारी करवा दी है। बावा ने कहा कि नालागढ़ के विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। यहां की समस्याओं को सरकार के आगे पहुंचाया जा रहा है और सरकार प्राथमिकता के आधार पर उसे पूरा कर रही है। उन्होंने इस धनराशि के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध ठाकुर का अभार जताया है।